Uptet 2023 notification date| uptet 2023 notification update

Uptet 2023 notification date| uptet 2023 notification update 

Uptet 2023 notification date| uptet 2023 notification update

Uptet 2023 ke notification के लिए लाखो अभ्यर्थी इंतजार कर रहे है । ऐसे में अभ्यार्थियों के मन uptet 2023 के notification को लेकर चिंता बनी हुई है । 

Uptet 2023 उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए पास होना अनिवार्य होता है । 

Uptet 2023 form notification date

यूपीटेट 2023 को लेकर  सूत्रों से जानकारी आ रही है कि इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी( PNP) के माध्यम से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET का exam कराया जाना है | अभी हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की मंजूरी दी गई थी| जिसमें बताया गया था कि यूपी समेत बेसिक से लेकर उच्च स्तर तक की जो भी  शिक्षक भर्ती है |उसे नया शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से ही आयोजित होना है | ऐसे में यूपीटेट का exam कराने की जिम्मेदारी है भले ही नया शिक्षा सेवा चयन आयोग को दिया जाने वाला है| लेकिन इस बार यह परीक्षा नियामक प्राधिकारी से ही आयोजित होनी है आयोग के गठन होने में अभी वक्त लग सकता है|

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के notification date की बात करें तो इस परीक्षा के notification का फॉर्म मार्च के महीने में देखने को मिल सकता है ।

UPTET 2023 exam pattern

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए uptet exam का पास होना अनिवार्य होता है ।

यह exam 150 नंबरों का होता है और इस exam ko पास करने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 नंबर लाना अनिवार्य होता है । आरक्षित वर्ग को exam  पास करने के लिए 82 नंबर लाना अनिवार्य होता है । परीक्षा में कोई भी ऋणात्मक अंक नहीं होते है । यानी किसी प्रश्न के गलत होने पर भी कोई ऋणात्मक अंक नहीं दिए जाते है ।

इस परीक्षा में बाल विकास , हिंदी , पर्यावरण,गणित और इंग्लिश / संस्कृत  विषयों से प्रश्न पूछे जाते है तथा सभी विषय 30 अंक के होते है ।

  

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url