Upsssc Mukhya sevika 2022 exam date/ मुख्य सेविका परीक्षा तिथि
Upsssc Mukhya sevika 2022 exam date/ मुख्य सेविका परीक्षा तिथि
Upsssc mukhya sevika 2022 exam : UPSSSC की तरफ से आने वाली मुख्य सेविका exam 2022 की exam date को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है कि मुख्य सेविका का एग्जाम नवम्बर माह में आयोजित होगा । लेकिन upsssc की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशल खबर नहीं प्राप्त हुई है ।आपको बता दे youtube पर आने वाली ऐसे खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है । अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे भ्रामक खबरों से दूर रहे और अपनी परीक्षा की तैयारी करते रहे।
सूत्रों के मुताबिक मुख्य सेविका का आवेदन करने वाले 30000 अभ्यर्थियों के फॉर्म रिजेक्ट हुए है । इनमें से कुछ अभ्यर्थी ऐसे है जिनके पास PET या सब्जेक्ट combination योग्यता न होने के बावजूद भी फॉर्म भरें थे। खबरों के मुताबिक दिसम्बर तक अभ्यर्थियों के फॉर्म का स्टेटस जारी किया जाएगा ।
Upsssc Mukhya sevika 2022 exam date
इस प्रकार नवम्बर में एग्जाम होने की संभावना बहुत ही कम दिख रही है । जहां तक Upsssc मुख्य सेविका की परीक्षा तिथि की बात की जाएं तो ऐसी संभावना दिखाई दे रही है कि Upsssc मुख्य सेविका की परीक्षा जनवरी या फरवरी के माह में आयोजित कराई जा सकती है।
Seach tag : upsssc mukhya sevika exam date, mukhya sevika exam , mukhya sevika bharti 2022, Upsssc Mukhya sevika exam date 2022, Upsssc exam date latest news, Upsssc exam date latest news, Upsssc latest news,