Mukhya sevika 2022 syllabus and exam pattern

मुख्य सेविका सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 

Mukhya sevika 2022 syllabus and exam pattern

मुख्य सेविका भर्ती 2022 :UPSSSC की तरफ से आने वाली मुख्य सेविका exam 2022  का syllabus और Exam pattern आ चुका है । आयोग ने मुख्य सेविका 2022 परीक्षा का सिलेबस घोषित कर दिया है । बता दे कि यूपी मुख्य सेविका भर्ती 2022 में पदों की कुल संख्या 2693 है । जिसकी आवेदन करने की तिथि 24/08/2022 थी। तो चलिए जानते है up mukhya sevika exam 2022 ke exam pattern और सिलेबस के बारे में।

Upsssc मुख्य सेविका exam pattern

UPSSSC के द्वारा आयोजित होने वाली मुख्य सेविका की परीक्षा 100 अंकों की होगी । तथा प्रश्नों की कुल संख्या भी 100 होगी। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट यानी 2 घंटे दिए जायेंगे ।

Negative marking in mukhya sevika exam

प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा प्रत्येक प्रश्नों पर गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक भी दिया जायेंगे तथा प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/4 अंक यानी 0.25 अंक काटे जायेंगे।

UPSSSC मुख्य सेविका परीक्षा 2022 सिलेबस

1. मुख्य सेविका की भूमिका और जिम्मेदारियां।

2. विवाह, परिवार, जाति लिंग की असमानता, धर्म और भाषाएं। 

3. 3.सामाजिक समस्याएं और मुद्दे विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं से संबंधित हैं। 

4. 4. जनसंख्या विस्फोट, जनसंख्या वृद्धि और नियंत्रण। 5.गरीबी, दहेज, घरेलू हिंसा, तलाक, अंतर-पीढ़ीगत संघर्ष, जातिवाद। 

6.सामाजिक परिवर्तन, सामाजिक नियंत्रण। 

7.ऊर्जा, बेसल चयापचय 

8.संतुलित आहार, भोजन का कैलोरी मान और वजन प्रबंधन 

9.भोजन के आवश्यक घटक (प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन, खनिज, पानी): इसकी कमी के कारण, स्रोत, कार्य, आवश्यकताएं और रोग

 10. गर्भधारण और गर्भावस्था की जटिलताओं के संकेत, गर्भावस्था के दौरान पोषक तत्वों की आवश्यकता, प्रसव, जन्म के चरण, प्रसव के प्रकार, महिला स्वास्थ्य और गर्भपात। 

11. विकास और विकास: शारीरिक विकास, मोटर विकास, भावनात्मक विकास, भाषा विकास, सामाजिक विकास, संज्ञानात्मक विकास 

12. नवजात शिशु की देखभाल, स्तनपान, कुपोषण की समस्या, पूरक पोषण। 

13. जीवन चक्र के दौरान पोषण: शैशवावस्था, बचपन, किशोरावस्था, शिशु मृत्यु दर और मातृ भारत में मृत्यु दर। 

14.खाना पकाने के दौरान पोषक तत्वों का संरक्षण, पोषण मूल्य बढ़ाने के पारंपरिक तरीके खाद्य पदार्थ अंकुरण, किण्वन, खाद्य तालमेल। 

15..बाल विकास के चरण और विकास को प्रभावित करने वाले कारक।

16. प्रतिरक्षा: प्रतिरक्षण के प्रकार और अनुसूची।

17. रोग: बुखार, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियोमाइलाइटिस, खसरा, तपेदिक, चेचक, हेपेटाइटिस, मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, दस्त, कृमि संक्रमण, एनीमिया, कारण, लक्षण और इलाज।

18. परामर्श: इसका अर्थ, आवश्यकता और तकनीक, प्रभावी संचार और इसके कौशल। 

19. स्वास्थ्य एजेंसियां: डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, यूएनएफपीए, यूएनडीपीए, रेड क्रॉस, इंडियन काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर, फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया आदि। 

20. सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम: जन्म से पहले और जन्म के बाद टीकाकरण

ऑफिशल वेबसाइट नोटिस syllabus 

Mukhya sevika syllabus in English 

1.Role and responsibilities of Mukhya sevika.

2.Marriage, family, inequality of caste gender, Religion and languages.

3.Social Problems & Issues especially related to children & women.

4.Population explosion, population growth and control.

5.Poverty, Dowry, Domestic Violence, Divorce, Intra and Inter-Generational conflict, Casteism.

6.Social Change, Social control.

7.Energy, Basal metabolism

8.Balanced Diet, calorific value of food & weight management

9.Fssential constituents of Food (Protein, carbohydrate, fat, vitamins, minerals, water): their sources, functions, requirements and diseases cause due to its deficiency.

10. Conception and signs of pregnancy complications, need of nutritious during pregnancy, childbirth, stages of birth, types of delivery, Women Health & Abortion.

11. Development and Growth: physical development, Motor development, Emotional development, language development, social development, cognitive development

12. Care of new born, Lactation, Problems of mal Nutrition, supplement Nutrition.

13. Nutrition during lifecycle: Infancy, childhood, adolescence, Infant mortality rate and Maternal mortality rate in India.

14. Preservation of Nutrients while cooking, Traditional methods of enhancing nutritional value of foods germination, fermentation, food synergy.

15. Stages of Child development & factors affecting development.

16. Immunity: types and schedule of immunization.

17. Diseases: Fever, Diphtheria, pertussis, tetanus, poliomyelitis, measles, tuberculosis, chicken pox,

hepatitis, malaria, dengue, typhoid, Diarrhoea, worm infestations, Anaemia, causes, symptom and cure.

18. Counselling: its meaning, need and techniques, effective communication and its skills.

19. Health agencies: WHO, UNICEF, UNFPA, UNDPA, Red Cross, Indian Council for Childwelfare, Family planning association of India etc.

20. Universal Immunisation Programme: immunization before birth & after birth

Search tags: mukhya sevika syllabus, mukhya sevika pathyakram, mukhya sevika negative marking, mukhya sevika exam pattern, mukhya sevika 2022 exam,Upsssc Mukhya Sevika Recruitment 2022 | यूपी मुख्य सेविका 2693 पदों पर भर्ती pariksha ,mukhya sevika 2022,

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url